कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता गांव निवासी सिकंदर ने पत्नी, ससुर और साले के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। आरोप है कि प्रॉपर्टी बेचकर परिजनों से अलग पत्नी संग शहर में नहीं रहने पर उसे परेशान किया जा रहा था। एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। अलीपुर जीता निवासी मो. अबरार खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे सिकंदर का निकाह पइंसा इलाके के पहाड़पुर गांव की शकीना से हुआ था। बहू शकीना बेटे पर गांव की प्रापर्टी बेचकर परिजनों से अलग शहर में रहने का दबाव बनाती थी। बहू के पिता रोशन सिद्दीकी और भाई भी इसमें उसका सहयोग करते थे। पीड़ित का आरोप है कि बहू के भाई ने कई बार उसके बेटे के साथ गाली-गलौज भी की थी। इसी से परेशान होकर फरवरी 2025 में बेटे ने फांसी ल...