रुडकी, अक्टूबर 1 -- पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी शादी शाहजेब निवासी खाता खेड़ी कोतवाली सहारनपुर मंडी के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे। विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। भगवानपुर थाना प्रभारी सुर्य भूषण नेगी ने बताया कि पति शाहजेब, ससुर रशीद, जेठानी आसमा, ननद ईरम और मुज्जमिल निवासी खाता खेड़ी कोतवाली मंडी सहारनपुर के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...