बदायूं, दिसम्बर 9 -- बदायूं। विवाहिता ने तहरीर में आरोप लगाया कि पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंधों के चलते वह महीनों से मारपीट और धमकियां झेल रही थी। उसके बाद उस पर हमले और अगले दिन परिजनों संग दोबारा मारपीट की गई। इसके बाद उसकी तहरीर पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पहले शहर के ही एक व्यक्ति के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसका पति पिछले आठ-नौ महीनों से एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध में है, जिसकी वजह से वह उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करता था। आरोप है कि देरी रात वह घर आया और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने...