सिद्धार्थ, मार्च 5 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक बांसी रोड स्थित एक लाज में हुई। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्त ने कहा कि आज के समय में उत्पीड़न चरम पर है जिससे संगठित होकर लड़ने की जरूरत है। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव ने कहा कि अधिकारी प्रगति के नाम पर गलत करने का दबाव डाल रहे हैं। चाहे वह फैमिली आईडी बनाना हो, वित्त का शत प्रतिशत भुगतान करना हो। इस अवसर पर परमात्मा यादव, अभिनव ओझा, विनय श्रीवास्तव, मुख्तार अली, रविन्द्र जाटव, महेश्वर पाण्डेय, प्रियंका गोस्वामी,अखिलेश यादव,राजेश चौधरी, प्रहलाद पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...