लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत अभियंताओं के उत्पीड़न के विरोध में राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने गुरुवार से आंदोलन शुरू करते हुए पहले दिन काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से किए गए आंदोलन के दौरान की गई उत्पीड़न की सभी कार्रवाइयां समाप्त कराने की मांग की। अभियंता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान व महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि 19 मार्च 2023 को ऊर्जा मंत्री के समस्त उत्पीड़न की कार्रवाइयों को वापस लेने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अभी तक उत्पीड़न की कार्रवाइयों को समाप्त नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...