देहरादून, अक्टूबर 6 -- देहरादून। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर देहरादून ने उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। सोमवार को मार्चा की बैठक चकराता रोड प्रदेश कार्यालय में हुई। मोर्चा के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि देहरादून में भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत हो चुकी हैं। इन जड़ों को आगामी चुनाव में जनता अपने मतदान से काटेगी। महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने कहा कि स्पष्ट हो चुका है कि सरकार जनहित नहीं कार्यकर्ताहित को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है। जिला महासचिव विपिन नेगी ने कहा कि ईमानदार लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मोर्चा इन सभी के साथ खड़ा है। इसका जवाब सड़कों पर उतर जल्द ही दिया जाएगा। अनिल डोभाल ने कहा कि आपदा राशियों मे धांधली की शिकायत मिल रही जिसे बर्दास्त नहीं किया। चित्रपाल सजवाण ने कहा कि मोर्चा ...