बुलंदशहर, जून 29 -- पहासू में कीटनाशक दवा तथा खाद बीज व्यापारियों को प्रताड़ित करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम पहासू बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण बिंदु उठाए गए हैं। इनमें उर्वरक निर्माता कंपनियों द्वारा एफओआर सुविधा के तहत रिटेलर्स के गोदाम तक सामग्री नहीं पहुंचाना, कीटनाशक गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर व्यापारियों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन और मुकदमे की कार्यवाही, और बीज बेचने के लिए कंपनियों का प्रिंसिपल सर्टिफिकेट लाइसेंस पर अंकित करवाना शामिल है। व्यापारियों की मांग है कि उन्हें फर्टिलाइजर शासन द्वारा निर्धारित दरों पर उर्वरक प्रदान किया जाए और सभी प्रकार की टैगिंग बंद की जाए। इसके अलावा, कार्यवाही व्यापारी पर न होकर केवल निर्माता कंपनी पर की जाए। व्यापारियों का कहना है कि यदि कोई कीटनाशक अमानक पाया जाता है, तो इसकी जिम्मेदा...