कानपुर, जून 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में कानपुर समेत प्रदेश के कई शहरों के कृषि व्यापारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग और फर्टिलाइजर कंपनियां शोषण कर रही हैं। इसके खिलाफ खाद, बीज व्यापारी शनिवार को प्रदेश बंद रखेंगे। इस दौरान कृषि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे। मुख्यालय पर एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने बताया कि संगठन ने शनिवार को पूरे प्रदेश की खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...