हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टाडा रेंज में तैनाती के दौरान महिला आरक्षी द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के बजाय उसे टाडा रेंज से हटाकर पीपलपड़ाव रेंज के भीतर जंगलों में तैनाती दे दी गई थी। इस मामले को 'हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद वन अधिकारियों ने आरक्षी का तबादला उसके घर के नजदीक खटीमा रेंज में कर दिया है। करीब दो माह पहले महिला आरक्षी ने एक वन दरोगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई करने की जगह मामले को दबाते रहे। सुनवाई नहीं होने पर वन आरक्षी ने 28 जून को पंतनगर थाने में शिकायत दी थी। इसके बाद पिछले माह वन अधिकारियों ने मामले को विभाग की आंतरिक कमेटी में जांच के लिए भेज दिया। हैरानी की बात यह रही है कि महिला वन आरक्षी को ट्रांसफर कर पीप...