कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पथरावां गांव की सुनीता देवी पत्नी नरेश ने बताया कि उसने अपने पति व परिवारीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। मंगलवार को कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी की। इसकी जानकारी होते ही देवर, देवरानी तथा एक अन्य महिला ने घर में घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। गृहस्थी का सामान भी तोड़ डाला। पीड़िता ने बुधवार को घटना की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...