सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि के नेतृत्व सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों फूड कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उसके बाद प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी तथा प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव फूड कार्यालय पहुंचे। प्रदेश महामंत्री ने व्यापारियों को शांत कराया तथा सहायक आयुक्त द्वितीय अजीत से बिन्दुसार वार्ता किया। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने सहायक आयुक्त द्वितीय अजीत से कहा कि बाजारों से लगातार फूड विभाग संबंधी शिकायत आ रही हैं। जिसमें फूड अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली आदि शामिल हैं। जिसका तत्काल निदान करवाया जाए। फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने साथ प्राइवेट व्यक्तियों को र...