पीलीभीत, अगस्त 30 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो के नेतृत्व में किसान नेताओं ने शुक्रवार को पुलिस लाइन पहुंचकर सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि थाना माधोटांडा के प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल और थाने में तैनात उपनिरीक्षक लोकेश कुमार किसानों को वेवहज फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उनको जेल भेजने का काम भी किया जा रहा है। जिसको किसान यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञापन में मांग की गई कि यदि थाना माधोटांडा के प्रभारी निरीक्षक और उपनिरीक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो,प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष दहशरथ ठ...