प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। झांसी से आई युवती ने कोहंडौर थाने में तैनात दरोगा पर उत्पीड़न, ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी की जांच के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया। मामला विभाग के साथ ही पूरे जिले में चर्चा में है। 2023 बैच के उपनिरीक्षक गाजीपुर निवासी सुजीत कुमार यादव एक साल से अधिक समय से कोहंडौर थाने में तैनात हैं। सोमवार शाम झांसी से आई एक युवती ने बताया कि सुजीत यादव का उससे कई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों पढ़ाई के दौरान साथ रहे और शादी का वादा कर आरोपी ने संबंध भी बनाए। अब वह शादी से इनकार कर रहा है। युवती की शिकायत सुनने के बाद ट्रेनी आईपीएस सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने उसे महिला थाने भेज दिया। उन्होंने मामले की जांच की तो आरोप सही पाया। स...