रिषिकेष, जुलाई 16 -- पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पंचायत चुनाव महज जिला पंचायत के लिए नहीं, बल्कि मातृशक्ति की सुरक्षा औऱ हर व्यक्ति को सम्मान दिलाने के लिए लड़ाई है। यह चुनाव उत्पीड़न एवं अन्याय के खिलाफ जंग है। बुधवार को बुल्लावाला में कांग्रेस समर्थित माजरीग्रांट जिला पंचायत प्रत्याशी सुखविंदर कौर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और उत्तराखंड कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रिटायर कर्नल राम रतन नेगी ने संयुक्त रूप से किया। हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा के राज में जनता महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में अब जनता की आस सिर्फ कांग्रेस से है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया। रिटायर कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा अग्निवीर योजना लाक...