मेरठ, नवम्बर 25 -- विद्युत अभियंताओं ने उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी अभियंता संघ के बैनर तले आंदोलन जारी रखा। अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अभियंता संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया कि प्रकरण में हस्तक्षेप कर ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अभियंताओं पर की गई उत्पीड़न की समस्त कार्रवाई को वार्ता के माध्यम से समाप्त कराएं ताकि विद्युत अभियंता आंदोलन की राह छोड़ उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं बिजली बिल राहत योजना 2025 को सफल बनाने में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय सचिव आलोक त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्रीय सचिव प्रभात सिंह, विश्वजीत नोएडा, रोबिन शर्मा सहारनपुर, जयदीप कंडारी बुलंदशहर, अवधेश कुमार सहारनपुर भी शामिल रहे। संघ अध्यक्ष...