संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली कर्मियों का निजीकरण के विरोध में शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध जारी रहा। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि विभाग द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे भय का माहौल बना हुआ है। कभी फेशियल हाजिरी के नाम पर तो कभी छंटनी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। लेकिन संघर्ष समिति इससे डरने वाली नहीं है। विभाग का निजीकरण करने की मंशा को हम सब सफल नहीं होने देंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि सैकड़ों कर्मियों का तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है फिर भी कर्मी तीन माह से वेतन न मिलने पर भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें वेतन न देना उत्पीड़न की पराकाष्ठा है। अशोक कुमार ने बताया कि फेशियल अटेंडेंस के नाम पर प्रदेश में कई हज...