मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुशहरी के आथर में बूढ़ी गंडक किनारे चुलाई शराब के अड्डा पर छापेमारी के दौरान सिपाही की नदी में डुबोकर हत्या में दोषी पाए गए सकरा के दरधा चौसद निवासी धंधेबाज बादल सहनी को मंगलवार को एडीजे 16 के कोर्ट में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उसपर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया। मद्य निषेध में कार्यरत सिपाही भागलपुर जिले के रसलपुर एकचारी नयाटोला भोलासर इलाके के दीपक कुमार की हत्या हुई थी। मामले में अभियोजन की ओर से 9 गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया। इस मामले के एक अन्य आरोपित नाबालिग था, जिसपर किशोर न्याय परिषद में सुनवाई चल रही है। घटना 17 जनवरी 2023 की सुबह करीब पांच हुई थी। उत्पाद थाना मुजफ्फरपुर में पदस्थापित तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक रामानंद प्रसाद के बयान पर मुशहरी थाने में एफआईआर...