सासाराम, अक्टूबर 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों की गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उत्पाद विभाग को निर्देशित किया गया कि पड़ोसी राज्यों झारखंड (गढ़वा व पलामू जिला) तथा उतर प्रदेश ( सोनभद्र जिला) के समकक्षीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने सूचनाओं का आदान-प्रदान करने तथा मल्टी एजेन्सी चेकिंग प्वाईंट गठित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...