कोडरमा, अगस्त 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कोडरमा के उत्पाद विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उपायुक्त को पत्र भेजा है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अपने पत्र में यादव ने आरोप लगाया है कि जिले में लगभग 140 अवैध महुआ शराब मंडियां संचालित हो रही हैं, जिनसे प्रतिमाह 3 से 5 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे द्वारा जब शराब के साथ तस्करों को पकड़ा जाता है, तो उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंपा जाता है, जहां अधिकारियों द्वारा आरोपियों से 10 से 50 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है, जबकि सरकारी चलान में केवल 500 रुपये का उल्लेख होता है। यादव ने यह भी सवाल उठाया कि उत्पाद अवर निरीक्षक निकिर निविल चन्द्र का स्थानांतरण जामताड़ा कर दिया गया...