भागलपुर, नवम्बर 24 -- ईशीपुर बाराहाट थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को झारखंड के बोआरीजोर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पांच अक्टूबर को जब थाना क्षेत्र के बाघमारा में मिर्जाचौकी बॉर्डर पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करी एवं नशेड़ियों की जांच पड़ताल कर रही थी। तब चार लोगों पकड़ा गया था, जिसके बाद लोगों ने हमला कर टीम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...