बगहा, सितम्बर 8 -- मधुबनी, एप्र। धनहा थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर धनहा थाने में एक एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में 2 लोगों को नामजद तो, 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। वही पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में लग गई है। उत्पाद विभाग के एएसआई तरनी प्रसाद के द्वारा आवेदन देकर 2 लोगों को नामजद तो 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। अपने दिए गए आवेदन में एएसआई तरनी प्रसाद ने बताया है कि, उत्पाद विभाग की टीम गौतम बुद्ध सेतु के 42 नंबर पाया के पास शराब जांच कर रही थी। तभी फोन आया कि, देवीपुर गांव के पास कुछ शराबी हंगामा कर रहे हैं। उसके बाद दलबल के साथ हमलोग देवीपुर पहुंचे। वहां तीन शराबियों को पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...