जमुई, अप्रैल 18 -- जमुई, निज संवाददाता विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है। बुधवार की रात उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में टीम द्वारा सूचना के आधार पर बाघमारा जंगल से एक ऑटो वाहन को जब्त किया गया है। जिसके छत पर बने गुप्त तहखाना से 408 बोतल यानि 153 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही एक चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान देवघर निवासी मुकेश मंडल और तस्कर की पहचान बेगूसराय निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने गुरुवार की सुबह दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य झारखंड से अ...