मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की रात मोतीपुर थाना के नरियार गांव में छापेमारी कर शराब धंधेबाज नरेश दास को पकड़ा है। तलाशी के दौरान उसके भूसा वाले घर और कार से 45 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। इसके बाद शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर, उत्पाद विभाग की टीम ने मनियारी थाना के मुरौल गांव में छापेमारी कर धंधेबाज कुमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके ठिकानों से करीब 25 कार्टन शराब जब्त की गई। इसके अलावा मीनापुर के गांधीनगर से धंधेबाज अनिल कुमार, रामपुरहरी थाना क्षेत्र के कोइली भराव गांव से दीपक कुमार, काजीमोहम्मदपुर के पंखा टोली से किशोर पटेल, नया टोला से सनम कुमार, गायघाट के धुबौली से गणेश कुमार और पांच पियक्कड़ को पकड़ा है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों...