मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच स्थित फकुली और तुर्की के समीप शुक्रवार देर रात शराब लदी झारखंड नंबर कार और एक पिकअप वैन को जब्त किया। वैन चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया। कार चालक घने कोहरे का लाभ उठाकर भाग निकला। दोनों वाहनों पर से 75 कार्टन शराब जब्त की गई। उत्पाद इंसपेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग एनएच पर निगरानी कर रहे थे। इसी बीच गोरौल की ओर से एक झारखंड नंबर कार आती दिखी। कार तेजी से रामदयालु की ओर भागी। उसका पीछा किया गया। चालक गाड़ी में टक्कर मारते हुए आगे निकल गया और कार को खड़ी कर भाग निकला। उत्पाद विभाग के चालक ने सूझबूझ से सभी की जान बचाई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। कार को जब्त कर लिया गया। इसके बाद फकुली की ओर से आते हुए एक पिकअप वैन को पकड़ा...