आदित्यपुर, सितम्बर 25 -- चांडिल, संवाददाता। दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था के मद्देनजर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को नीमडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने नीमडीह थाना क्षेत्र के तिल्ला, बामनी, जुगीलौंग, पुरियारा में छापेमारी कर पुरियारा स्थित एक होटल से बंगाल निर्मित 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बबलू गोप तथा तिल्ला स्थित एक किराना दुकान से 8 लीटर देसी शराब के साथ हलधर महतो को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम ने जुगीलौंग एवं पुरियारा में तीन अवैध शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया। भट्ठी से बरामद एक हजार किलो जावा को नष्ट कर दिया तथा 35 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया। अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब बिक्री करने के आरोप ...