हजारीबाग, जनवरी 28 -- चौपारण, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग ने सोमवार को चोरदाहा में संचालित होटलों में छापा मारा। एक होटल संचालक को 28 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान राहुल यादव पिता बैजू यादव ग्राम नेवरीकरमा के रूप में की। उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार के बताया सहायक आयुक्त उत्पाद हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि चोरदाहा के एक होटल में अवैध रूप से बिहार तस्करी के लिए अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई है। इसके आधार पर उत्पाद विभाग की टीम में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अलग-अलग ब्रांड के 28 पेटी शराब बरामद की। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब ढाई लाख बताई जा रही है। इधर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार आरोपी संचालक को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...