रांची, जुलाई 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में खुदरा शराब दुकानों के आवंटन व टेंडर प्रक्रिया को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा शराब कारोबारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने की। इस दौरान अगस्त माह में होने वाली टेंडर प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई। टेंडर प्रक्रिया में क्या शर्तें हों, कैसे पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनायी जाए, इसे लेकर शराब कारोबारियों से सुझाव लिया गया। बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा आगामी उत्पाद नीति 2025 से संबंधित विभिन्न प्रश्न एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए। आयुक्त ने सभी बिंदुओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं कई महत्वपूर्ण प्रश्नों का तत्काल उत्तर भी दिया। कुछ जटिल विषयों पर स्पष्ट समाधान हेतु समय मांगा गया है, जिन पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। सभा में उ...