दुमका, जुलाई 4 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा स्थित देशी शराब की दुकान का विधिवत निरीक्षण कर बंद कर दिया गया। बता दे पुरानी उत्पादन नीति समाप्त होने के बाद उत्पाद विभाग के निर्देश का हवाला देते हुए देशी शराब दुकान का विधिवत निरीक्षण करते हुए शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दुकान को सील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुमार राहुल शराब दुकान पहुंच कर भौतिक निरीक्षण करते हुए यह कार्रवाई की गई है। अवर निरीक्षक कुमार राहुल ने बताया उत्पाद विभाग की पुरानी शराब नीति की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर सभी देशी शराब दुकानों का विधिवत निरीक्षण कर बंद की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा नई शराब नीति लागू होने के बाद दिए जाने वाले गाइडलाइन के अनुसार दोबारा दुकानें खोली जाए...