सिमडेगा, फरवरी 23 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि।उत्‍पाद पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उत्‍पाद पदाधिकारी राजीव नयन ने बताया कि उत्‍पाद विभाग को गुप्‍त सूचना मिली थी कि गोंदलटोली एवं बोंगराम में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। सूचना के अलोक में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान में गुरुवार को गोंदलटोली स्थित एक ढाबा में ढाबा संचालक छोटन तिर्की को गिरफ्तार किया गया। ढाबा से अंग्रेजी शराब की आठ बोतल और एक गैलन अवैध देशी शराब जब्‍त किया गया। वहीं बोंगराम में विजय साहू के घर छापामारी के दौरान गैलन में रखा गया अवैध शराब एवं दो ड्राम अवैध महुआ को जब्‍त करते हुए नष्‍ट किया गया। वहीं विजय साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...