किशनगंज, जुलाई 19 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने पिछले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के कुल 355 लीटर विदेशी व चुलाई शराब जब्त किया गया है। कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक युवक को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है। बुधवार को ब्लॉक चौक के पास से एक कार से ले जाया जा रहा 234 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। शराब बंगाल से कार में लोड कर मधेपुरा की ओर ले जाया जा रहा था। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता के नेतृत्व में की गई। दूसरी कार्रवाई बुधवार को ही रामपुर चेक पोस्ट के पास की गई। जहां से एक ई -रिक्शा से बंगाल से लाए जा रहे 84 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गय...