चाईबासा, मार्च 5 -- चाईबासा। उत्पाद विभाग ने दो अलग-अलग क्षेत्रो में छापामारी कर 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग द्वारा मुफस्सिल थाना अंतर्गत डिलियामरचा निवासी लेबिया तियु और सांगा जाटा निवासी पिंकी मुंडरी के खिलाफ अवैध रूप से देशी शराब बेचने का मामला दर्ज किया है। उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक सदर अंचल चाइबासा ने 5 मार्च को दर्ज मामले में बताया है कि उत्पादन विभाग को डिलियामरचा और सांगाजाटा में अवैध रूप से देशी शराब बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग सशस्त्र बल के साथ दोनों जगहो पर छापामारी कर में 40 लीटर अवैध बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...