बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गयी है। एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी नवीन कुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया है। उसके कमरे से और कार से शराब बरामद की गयी है। उसके पास से कुल 40 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...