जामताड़ा, अगस्त 29 -- उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 24 लीटर अवैध चुलाई शराब किया बरामद जामताड़ा, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल द्वारा गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई है। जिसमें मिहिजाम थाना क्षेत्र से 24 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने जामताड़ा थाना अंतर्गत तरणी गांव में एक किराना दुकान एवं घर में छापामारी की। उसके बाद जामताड़ा शहरी क्षेत्र में टावर चौक के पास एक गुमटी में छापेमारी की गई। साथ हीं उत्पाद विभाग की टीम ने मिहिजाम थाना अंतर्गत सीएलडब्ल्यू गेट नंबर 1 के पास स्थित झोपड़ियों में और कानगोई तालाब के पास एक घर में छापामारी की। छापामारी में...