गुमला, जून 22 -- बसिया। बसिया के सारूडा गांव में रविवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। एक्साइज की टीम ने करिया साहु, बिट्टू साहु, एंटी देवी, सुहंग साहु, हजारी साहु व दिलीप साहु सहित दर्जन भर घरों में छापेमारी की। और अवैध महुआ शराब जब्त किये। एक्साइज की टीम ने अवैध धंधे-कारोबार में धराये लोगों ने बतौर जुर्माना 90हजार रूपये का राजस्व संग्रहित किया। और ग्रामीणों को इस धंधे से दूर स्वरोजगार के दूसरे रास्ते अपनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...