चाईबासा, अप्रैल 26 -- जगन्नाथपुर । जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुटू साही गाँव के समीप नदी किनारे उत्पाद विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध शराब भट्टी को धवस्त किया है, साथ ही एक भट्टी के संचालक जर्मन सिंकु को गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के निर्देशानुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र मे उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापामारी किया गया।छापामारी में जगन्नाथपुर थाना की पुलिस भी शामिल थी। छापामारी में तीन शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 800 किलो जावा महुआ और 45 लीटर अवैध जुलाई शराब बरामद किया गया।जावा महुआ को वही पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि शराब को जप्त करते हुए शराब बनाने वाले देगची ड्रम सहित सभी उपकरण जप्...