रांची, जून 29 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के ढाबों और होटलों में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर उत्पाद विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में रविवार देर शाम कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी के नेतृत्व में रांची-खूंटी मुख्य मार्ग स्थित खालसा ढाबा में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान ढाबा से 750 एमएल की पांच बोतल विदेशी शराब और 17 पीस बीयर बरामद किए गए। ढाबा में शराब की अवैध बिक्री किए जाने की पुष्टि होने पर विभाग द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अभियान में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, उत्पाद दरोगा संदीप नाग सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय...