मधेपुरा, नवम्बर 11 -- संवाद सूत्र।उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। शराब के तस्करी के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि सूचना पर उत्पाद निरीक्षक,उत्पाद सिपाही सहित सैफ के जवान के साथ जिले के चौसा थाना क्षेत्र के बड़की बढौना वार्ड 2 में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 25.125 लीटर विदेशी शराब और 80 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। मौके पर शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति ओमप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में जांच की जा रही हैं। इस मामले में अन्य तस्करी करने वाले लोगों की पहचान की जा रही हैं। पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में शराब तस्करी करने वालों के वि...