बांका, फरवरी 8 -- बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वर्ष 2025 उत्पाद विभाग के लिये नई सुबह लाई। दरअसल, बांका को जिला बने दशकों बीतने के बाद 2025 में उत्पाद विभाग को खुद का कार्यालय हुआ। 20 कट्ठा से अधिक के जमीन पर करीब चार करोड़ की लागत से तैयार भवन का राज्य सरकार ने उदघाटन किया। जिसके बाद विभाग शिफ्टिंग का काम कर रही है, लेकिन भवन मिलने के बाद भी नये बिल्डिंग में उक्त स्थल पर पार्किंग के लिए जगह नहीं है। नतीजतन, उन्हें शराब से जुड़े मामले में जब्त किये जाने वाले वाहनों को रखने में परेशानी हो रही है। हालांकि, इसको लेकर विभाग खुल कर कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन दबीजुबान से कहा कि उन्हें पहुंच पथ एवं पार्किंग की समस्या से लड़ना पड़ेगा। विभाग का कहना कि नये कार्यालय तक पहुंच पथ की समस्या है। अगर उसे दुरूस्त कराया जायेगा तो सहूलियत होगी। बता दें कि, बां...