नवादा, अगस्त 17 -- गोविंदपुर, संवाद सूत्र अवैध उगाही के आरोप में उत्पाद विभाग के दारोगा नीतीश कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छहों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दर्ज प्राथमिकी में उत्पाद विभाग के एसआई समेत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सिउर गांव निवासी सुजींद्र महतो के पुत्र नीतीश कुमार, वाल्मीकि प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार, सुरेंद्र यादव के पुत्र सुधीर कुमार, लखीसराय जिले के किउल थाना क्षेत्र के वंशीपुर निवासी विनोद पाल के पुत्र राजाराम और पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र समीन कुमार को आरोपित किया गया है। यह प्राथमिकी रोह थाना क्षेत्र के सिउर गांव निवासी राणा रंजीत प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार के आवेदन पर दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी में नीतीश ने कहा है कि वह अपने मित...