गोपालगंज, अगस्त 16 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि विश्वम्भरपुर थाने के सिपाया स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के समीप शनिवार की सुबह शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान होमागार्ड जवान की हुई मौत मामले की जांच करने उत्पाद विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार गोपालगंज पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पहुंच घटना के सभी पहलुओं की जांच की। उसके बाद बलथरी चेकपोस्ट पहुंच कर विधि व्यवस्था को जाना और वहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंच कर मृत होमगार्ड के परिजनों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान के साथ हुआ घटना काफी दुखद है। इस घटना में शामिल तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार व उत्पाद विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उप...