हजारीबाग, सितम्बर 22 -- इचाक, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग और इचाक पुलिस के जवानों ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ इचाक के सायल कला जंगल स्थित असना नदी और आसपास के संभावित ठिकानों में छापामारी अभियान चलाया। सोमवार संध्या चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान जवानों ने 1600 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। वहीं कई लीटर अवैध देसी शराब बहा दी। इस दौरान विभाग के जवानों ने शराब निर्माण ने प्रयुक्त होने वाले तसला,डेगची, कनस्तर,जर्किन, झांझरा हथौड़ी,महुआ भिंगोने का ड्रम और कोयला को आग के हवाले कर दिया। छापामारी दल के क्षेत्र में घुसने की सूचना मिलते ही कारोबारी जंगल में छिप गए। जिसके चलते मौका यह वारदात किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सका बाहर हाल उत्पाद निरीक्षक कृष्ण प्रजापति कारोबारी को चिन्हित कर उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की प्रक्...