देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। उत्पाद विभाग देवघर में कार्यरत 59 वर्षीय चालक जनार्दन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है। मामले की जानकारी उनके परिवार वाले को होते ही शुक्रवार सुबह में पत्नी, बेटा व अन्य संबंधी सदर अस्पताल पहुंचे । वहीं परिजनों की आने की जानकारी उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव को होते ही सदर अस्पताल पहुंचे ओर उनके परिवार वाले से मिल कर संत्वाना दिया। इसके बाद ओपी की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया शुरु करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक जनार्दन सिंह के बेटे आशीष कुमार ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दिए गए अपने बयान में कहा कि उनके पिता पूर्व में किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं थे और न ही उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी थ...