जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- जमशेदपुर।दुर्गा पूजा के मद्देनज़र अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।मंगलवार को निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के नेतृत्व में घाटशिला थाना पुलिस के सहयोग से हीरागंज क्षेत्र में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई अवैध चुलाई शराब की भट्टियों को चिन्हित कर नष्ट किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लगभग 1500 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया तथा 60 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया।कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने और बेचने में लिप्त व्यक्तियों की पहचान की गई है। उनके विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभ...