बगहा, सितम्बर 25 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के कठार गांव के पास दो सप्ताह पहले उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले में शामिल गदियानी टोला निवासी प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी मंगलवार की रात उसके गांव गद्दीयानी टोला से हुई है। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है। विदित हो कि गत सात सितंबर को कुछ शराब धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें उत्पाद विभाग टीम ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी। वही हमलावरों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में दो नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...