औरंगाबाद, मई 2 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में पिछुलिया गांव के समीप बुधवार की रात उत्पाद विभाग की टीम पर बारातियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में एएसआई, सिपाही वरुण कुमार, सुमंत कुमार और धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कुटुंबा रेफरल अस्पताल में किया गया जहां सिपाही वरुण कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम बिहार-झारखंड सीमा पर पिछुलिया मोड़ के पास शराब के खिलाफ वाहन जांच अभियान चला रही थी। जांच के दौरान एक शादी समारोह के स्टीकर वाली स्कॉर्पियो को रोकने का संकेत दिया गया लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर वाहन को घेर लिया और तलाशी शुरू की। इस बीच दो अन्य स्कॉर्पियो में सवार बारातियों ने प...