किशनगंज, अप्रैल 17 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई बुधवार को शहर के डुमरिया ब्रिज पर की गई। जहां डुमरिया निवासी एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक बोरी में शराब जब्त की गई है। जिसमे 18 लीटर विदेशी व बंगाल निर्मित देशी शराब थी। कार्रवाई उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अमृत गुप्ता व इंस्पेक्टर डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। आरोपी के द्वारा शराब बेचने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। जिसके बाद से युवक पर पुलिस नजर रख रही थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि वह बंगाल से शराब लेकर अपने घर की ओर जा रहा है। टीम ने उसे जाल बिछाकर ब्रिज पर घेर लिया। तलाशी लेने पर बोरी से शराब जब्त की गई। शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरु...