किशनगंज, मई 19 -- किशनगंज। संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की अहले सुबह कोचाधामन के महादेव दिग्घी के पास एक कार से ले जाये जा रहे 212 लीटर बीयर जप्त किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने 25 किलोमीटर तक खदेड़ कर कार को पकड़ा। कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई। उत्पाद टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक के पास निगरानी रखने लगी। तभी एक कार बंगाल की ओर से ब्लॉक चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी। रूकने का इशारा करने पर तेज गति से कार लेकर तस्कर भागने लगे। उत्पाद टीम ने कार का 25 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक व तस्कर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना पर उत...