मधेपुरा, नवम्बर 10 -- मधेपुरा।संवाद सूत्र।उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। शराब तस्करी के मामले में उत्पाद विभाग ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक, उत्पाद सिपाही सहित सैफ के जवान के साथ भर्राही थाना क्षेत्र के मुरहो गांव वार्ड 10 में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 34.560 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। इस कार्रवाई के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं गम्हरिया थाना क्षेत्र के मदन चौक के समीप 3 लीटर नेपाली शराब जब्त कर हरिओम कुमार को धर दबोचा गया। शराब मामले में फरार चल रहे गोपाल ठाकुर और सिंहेश्वर वार्ड 10 से एक महिला को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में चौसा थाना क्षेत्...