जहानाबाद, जून 17 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सूचना पर विभिन्न जगहों से सात लीटर देसी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार शराब कारोबारी पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। उत्पाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम एक साथ उसरी सहित कई जगहों पर छापेमारी की जिसमें करवा से संजय कुमार जो रोहाई गांव का रहने वाला है। भुआपुर से महेश कुमार एवं सकरी चौकी से शिवराज मांझी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार लोगों के पास से सात लीटर देसी शराब बरामद हुआ है। इसके साथ ही चार लोगों को शराब के नशे में नेवना एवं बारह माईल से गिरफ्तार किया था गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब के नशे...