रांची, जून 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। गुरुवार को सिकिदरी में उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी में 600 पेटी शराब के साथ-साथ 500 लीटर कच्चा शराब बरामद किया है। साथ ही मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अवैध शराब फैक्ट्री से बाजार में बिकने वाली कई ब्रांड की नकली शराब बरामद की गई है। जांच में पता चला कि मिनी शराब फैक्ट्री में महंगे ब्रांड की शराब की बोतलों में उनके रैपर लगाकर उसमें नकली शराब भरकर उसे बिहार में खपाया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...